नगर पंचायत फतेहपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए डीएम ने बनाई सीडीओ की अध्यक्षता में टीम !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी

नगर पंचायत के भ्रष्टाचारी गिद्धों पर डीएम की कड़ी नजर, जल्द होगी कार्रवाई

बाराबंकी।  नगर पंचायत फतेहपुर में कराये जा रहे विकास कार्यों में बरती जा रही धांधली की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में किये जाने पर जिलाधिकारी ने सीडीओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं। फतेहपुर तहसील सभागार में  जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मोेहल्ला पचघरा निवासी भाजपा नेता सर्वेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत द्वारा वर्तमान समय में जो कार्य कराये जा रही हैं उनमें मानकों की अनदेखी की जा रही है। कार्यस्थल पर जेई  स्वयं न आकर अपने प्राइवेट सहायक को गुणवत्ता एवं नाप आदि के लिए भेजते हैं।  हाल ही में मोहल्ला पचघरा में चित्रगुप्त जी मंदिर के पास नालियों को ढकने के लिए जो पत्थर रखे गये थे उन पत्थरों में सरिया, सीमेन्ट, मौरंग, गिट्टी का प्रयोग मानक के अनुरूप ना किये जाने से वह टूट गये हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगर पंचायत में जितने भी निर्माण व मरम्मत के कार्य कराये जा रहे हैं कमोवेश सभी में गुणवत्ता का यही हाल है। उधर नगर पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर ठेकेदार व नगर पंचायत प्रशासन सकते में आ गया और देर शाम मौके पर मजदूर भेज कर कराये गए घटिया निर्माण कार्य के अवशेष हटाने का काम शुरू कर दिया गया, शिकायतकर्ता के मौके पर पहुंचने पर वह सब भाग खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *