नगर पंचायत फतेहपुर की प्रथम बोर्ड बैठक में 135 कार्ययोजनाओं को मिली मंजूरी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर की सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष इरशाद अहमद कमर की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की प्रथम बैठक में नगर पंचायत में 135 कार्य योजनाओं स्वीकृति दी गई।
नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक को लेकर अध्यक्ष के साथ ही सभासदों में बेहद उत्साह नजर आया। बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के लिए बधाई दी और उनसे उनके वार्ड की समस्याओं की जानकारी लेकर उसे दूर करने का उपाय के बारे में प्रयास करने की बात कही। बैठक में श्री कमर ने आगामी दिनों में होने वाली बरसात को देखते हुए जल निकासी के लिए नाली व नाले का निर्माण प्राथमिकता से कराए जाने की बात कही, जिस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में नगर पंचायत में पेयजल के लिए एक नई पानी की टंकी का निर्माण कराए जाने, स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, नाला निर्माण करने के साथ ही नगर पंचायत की आय बढ़ाने के उपाय करने, सड़क के किनारे तालाब तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया। इसी के साथ ही तालाबों की नीलामी करने के साथ ही आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने की भी मंजूरी दी गई। सदस्यों ने पहली बैठक में ही नगर पंचायत प्रशासन को नगर पंचायत की सभी नियमावली तथा उप विधियों को लागू कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एमएलसी प्रतिनिधि राकेश सिंह मुन्ना, अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश, लिपिक नदीम अहमद के साथ ही नगर पंचायत के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *