जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी

बाराबंकी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुरू हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में सैकडों की संख्या में फरियादियों का हुजूम देखने को मिला। इस दौरान पीडित अपनी समस्या के समाधान के लिए सीधे डीएम से वार्ता करते नजर आये। इस दौरान डीएम के समक्ष 208 प्रकरण आये जिसमें मात्र 17 मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। विधुत विभाग के अधिक मामले आने पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में बैठकर लोगो की समस्या का समाधान किया जाये। स्थानीय तहसील सभागार फतेहपुर में महीने के तीसरे शनिवार डीएम सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान राजस्व विभाग के 75, पुलिस विभाग के 48, विकास विभाग के 18, विद्युत विभाग के 33, खाद्य एवं रसद विभाग के 23 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 11 प्रार्थना-पत्र डीएम के समक्ष पेश हुए। जिसमें मात्र राजस्व के 17 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। बड्डूपुर के एक शिकायतकर्ता ने डीएम से विद्युत कनेक्शन के मामलें में धन उगाही की बात कही। जिस पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता रामऔतार को निर्देश दिये कि लाइनमैन के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करके अवगत करायें। इसी तरह सैनवसी के रामसेवक ने डीएम को बताया कि विद्युत बिल दुरूस्त करने के नाम पर कार्यालय में तैनात बाबू द्वारा 35 हजार रूपये की मांग की जिस पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि विद्युत बिल दुरूस्त कराकर रिपोर्ट दी जाये व बाबू के विरूद्ध जांचकर सत्यता पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाये। इस मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। डीएम का तहसील बार अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा की अगुवाई में बुके देकर स्वागत किया। बार अध्यक्ष ने डीएम से कहा कि ग्राम न्यायालय की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा यह सराहनीय कार्य आप द्वारा किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर महामंत्री रामऔतार गौतम, राजीव नयन तिवारी, प्रभात वर्मा, ज्ञानू सिंह, अशोक यादव सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *