देश हित में अवश्य करें मतदान : हेमचन्द्र

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर-बाराबंकी। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सभी नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। ताकि हम सभी एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभा सके। यहां मतदान को एक पवित्र कार्य माना जाता है। देश की दशा व दिशा तय करने में हमारा प्रत्येक वोट अमूल्य है। परिवार के अलावा आसपास घरों को मतदान के लिए प्रेरित करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उक्त विचार सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित मतदान चेतना कार्यक्रम में पहुंचे विद्या भारती के प्रदेश संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत कर चुनाव में एक एक वोट के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि समान विचारधारा के लोगों को देशहित व राष्ट्रहित में पारदर्शी व स्वच्छ सरकार का गठन हो इसके लिए वोट के माध्यम से सबको सतत प्रयास करना है कि मतदान वाले दिन स्वयं सबसे पहले मतदान करके अपने पास पड़ोस के मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत वोट पोल कराना चाहिए। आगे और कहा, हम लोगों को विष्वामित्र व चाणक्य जैसे सर्वश्रेष्ठ लोगों के जीवन का अनुसरण करते हुए एक नए सशक्त भारत का निर्माण करना है। यह तभी संभव हो पाएगा कि समाज का हर एक प्राणी मतदान के प्रति जागरूक हो। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील सिंह श्रेयस ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि परिचय कराया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विजय जैन ने सभी आगुंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लाल बहादुर वर्मा, सह- प्रबंधक राजेश जायसवाल, डा० अंजू चंद्रा, सतीश वर्मा, राजाराम वर्मा समेत शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *