भाई संग सपा चैयरमेन पर रात के अंधेरे में वक़्फ़ की भूमि पर लगे सैकड़ों पेड़ कटवाने का संगीन आरोप !

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी व उपजिलाधिकारी फतेहपुर से की गई शिकायत

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ बारबंकी।

फतेहपुर, बाराबंकी। धार्मिक स्थल वक्फ कर्बला व कब्रिस्तान वक्फ सं0- 2633 फतेहपुर बाराबंकी के परिसर में लगे पेड़ों को अवैध रूप से कटवाये जाने से रोकने हेतु एक प्रार्थना-पत्र जिलाधिकारी/अपर सर्वे आयुक्त वक़्फ़ बाराबंकी व पुलिस अधीक्षक को आई0 जी0 आर0 एस0 के माध्यम से सनी पुत्र शम्मे निवासी मोहल्ला नालापार दक्षिणी फतेहपुर जिला बाराबंकी द्वारा प्रेषित किया गया है। मालूम हो कि सनी द्वारा आरोप लगाया है कि कस्बा फतेहपुर स्थिति वक्फ कर्बला व कब्रिस्तान में लगे हजारों पेड़ों में से लगभग 350 यूकेलिप्टस के पेड़ों को अवैध रूप से बीती रात से काटा जा रहा है। काटने वाले व्यक्तियों से पूछने पर उन लोगों ने बताया कि पेड़ सपा के रसूखदार चेयरमैन इरशाद अहमद कमर और उनके भाई इजहार अहमद कमर पुत्रगण सिराज अहमद कमर निवासी मोहल्ला नालापार दक्षिणी कटवा रहे हैं। जब कि उपरोक्त वक्फ से सम्बन्धित एक वाद 08/2024 वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ में विचाराधीन है। जिसकी अगली तारीख पेशी 18.04.2024 नियत है। वक्फ आराजी से सम्बन्धित किसी प्रकार का खुर्द-बुर्द करना व पेड़ कटवाना अपराध की श्रेणी में आता है। यदि उक्त इरशाद अहमद कमर व इजहार अहमद कमर को वक्फ के बेशकीमती पेड़ों को काटने से न रोका गया तो वक्फ की आपूर्णनीय क्षति होगी कि अवैध रूप से पेड़ों की कटान कराने वालों के विरुद्ध मुकद‌मा पंजीकृत कर तत्काल पेड़ों की कटान रोकवाने की माँग की है। प्रार्थी सनी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी इरशाद अहमद कमर ने वक़्फ़ कर्बला के तालाब में पली लाखों की मछलियों को पकड़कर बेच दिया था। इरशाद अहमद कमर द्वारा निरन्तर वक़्फ़ कर्बला कब्रिस्तान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसकी शिकायत सक्षम अधिकारियों से की गई थी, जिस पर मुनासिब कार्यवाही भी हुई थी। सनी द्वारा यह बताया गया कि उपजिलाधिकारी को भी एक दस्ती प्रार्थना-पत्र दिया गया है जिस पर कार्यवाही हुई है, मौके पर कानूनगो व लेखपाल ने जाकर ट्रैक्टर-ट्राली पर लदी अवैध रूप से कटवाए गए यूकेलिप्टस के पेड़ों की लकड़ियों को उतरवा कर मौके पर कब्जे में ले लिया गया है। अब देखना यह है कि अवैध रूप से रात में चोरी से कटवाई गई लकड़ियों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *