पुरानी पेन्‍शन बहाली सहित समस्त मांगें स्‍वीकार हो – सनत कुमार

वाराणसी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनतकुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दिन पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं विधायक डॉ सुनील पटेल को सौंपा। मंत्री जी ने मौखिक रूप से आश्वस्त किया कि मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री जी को शिक्षकों की मांगों से अवश्य अवगत कराऊंगा। सनतकुमार सिंह ने मंत्री जी को धन्यवाद दिया। सनतकुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों की लड़ाई प्रदेश स्तर तक लड़ी जायेगी। स्थिति यह है कि शिक्षकों के प्रति अधिकारियों के उदासीन रवैये व शिक्षकों की मांग मुख्यमंत्री जी को बतानी होगी। विभाग में शिक्षण कार्य से इतर कार्य लिये जा रहे हैं। सांस्कृतिक क्रियाकलापों के नाम पर विभिन्न तरह से शिक्षकों को शिक्षण कार्य से इतर कार्य कराया जा रहा हैं। सनत कुमार सिंह ने कहा कि मांगे पूरी किये जाय अन्यथा 04 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना व प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते हुए सनतकुमार सिंह ने अनूप सिंह सहित सान्तेश्वर मिश्र, संजय राय, मनोज कुमार, राजेश सिंह, विजयलाल गुप्ता, डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय, ललित कुमार सिंह, सन्तोष सिंह, सन्तोष शर्मा, राजकुमार, ओमप्रकाश, बृजपाल, राजीव सिंह, अखिलेश सिंह, दिलीप त्रिपाठी, दिनेश आदि का आभार व्यक्त किया।
वहीं आराजी लाइन्स के अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह एवं मंत्री विश्वास पांडेय साथ ही सेवापुरी के अध्यक्ष काशीनाथ यादव व मंत्री शैलेंद्र विक्रम द्वारा विधानसभा क्षेत्र रोहनियां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ सुनील पटेल व सेवापुरी के विधायक नील रतन नीलू को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी गई।
पिण्डरा के अध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री ज्ञानेंद्र उपाध्याय एवं बड़ा गांव के अध्यक्ष अजय तिवारी व जितेंद्र पांडेय द्वारा पिण्डरा क्षेत्र के विधायक डॉ अवधेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखी गई। चिरईगांव के अध्यक्ष ज्योतिभूषण त्रिपाठी तथा हरहुआ के अध्यक्ष संजीव राय (बिल्लू) द्वारा माननीय विधायक/कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी गई। चोलापुर के अध्यक्ष दुर्गा सिंह द्वारा अपने सहयोगियों के साथ अजगरा के माननीय विधायक त्रिभुवन राम को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *