यौमे आजादी के अवसर पर किया गया मुशायरे का आयोजन !

फतेहपुर बाराबंकी। यौमे आजादी के मौके पर बज्मे असगर के जेरे एहतिमाम हसन नईमी की रिहाइश गाह पर एक मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरा मे मेहमान खुशुसी साबिक चेयरमैन फतेहपुर मो मशकूर,मुशायरा के सरपरस्त शाहिद हुसैन नईमी व निजामत कस्बे के उभरते हुए नौजवान शायर हस्सान शाहिर ने की। हाफिज सलमान बिलाली की नात ए पाक से महफिल का आगाज हुआ।देर रात तक चले मुशायरा मे शायरों ने एक से बढ़कर एक अपना कलाम सुनाकर सामाइन की वाह वाही बटोरी।

जिनको उल्फत ही नही अपने वतन से,वो कोई भी मजहब के हो गद्दार कहे जाएंगे।
मास्टर इरफान बाराबंकवी

आसमानों को हिला सकता परबत क्या है,
तुझको मालूम नही इश्क की ताकत क्या है।
अजहर रजा जबलपुरी

कौन हिंदू है कौन मुस्लिम
बंद अब यह सवाल हो जाए।
अहमद सईद हर्फ

मिला था दर्स मसावात का नबी से हमे,
खुदा के दिन मे कोई भी कांट छाट नही
,हुसैन दीजिए पैगाम दीन का सबकी
कि इस अमल में किसी का भी बायकाट नही।
मतिउल्लह हुसैनी

है गलत फितना व फसाद की बात,
हो यहां सबके एतमाद की बात,
ऐसे हालात पैदा होते नही,
आप करते जो इत्तिहाद की बात।
हस्सान साहिर

बजाए राह दिखाने के और उलझा दे,
खुदा करे कि कोई ऐसा रहनुमा न मिले।
हाफिज सलमान बिलाली

इसकी तवंगरी की मिसालें फिजूल हैं,
कल था फ़कीर आज जमींदार हो गया।
हसीब यावर

जिन्हे नज़र नही आती हैं खामियां अपनी,
वही तो औरों पे उंगली उठाये जाते हैं।
सलमान फतेहपुरी

कम भी पड़ सकती है बच्चों को जहां की दौलत
,दूध का क़र्ज़ अगर मां को चुकाने लग जाएं।
हसन नईमी

भाई चारा हो गया नज़र तासुब देखिए,
बे रिदा यह अपना हिंदुस्तान कैसे हो गया।
रऊफ जिया जबलपुरी

फूल जैसे खिल रहे है बाग में खारों के बीच
,मुल्क में रहना है हमको ऐसे गद्दारों के बीच।
जियाउद्दीन तन्हा

बोझ सर पर और बच्चा पुश्त पर बांधे है मां,
सीढियां चढ़ती है तब मिलती है उसको रोटियां।
बशर मसौलवी
इनके अलावा मुज्तर सदरुद्दीनपुरी,नबी हसन फतेहपुरी ने भी अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर पत्रकार एहतिशाम आलम मंसूरी,जावेद अख्तर,पप्पू मालिक,कारी जकी उल्लाह हुसैनी,हाफिज उस्मान गनी,हाफिज सलमान,लल्लन इदरीसी,सय्यद अहमद नईमी,सय्यद कलीम वाजिद नईमी,सय्यद जीशान शाहिद नईमी,सय्यद कामरान शाहिद नईमी,सय्यद शाहबाज हुसैन नईमी,सय्यद शहजाद हुसैन नईमी,कफील अंसारी, मो शादाब,मौजूद रहे। आखीर में सय्यद अहमद नईमी ने आए मेहमानों व शायरों का शुक्रिया अदा किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *