जिलाधिकारी ने सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आज हेतमापुर तटबन्ध केव सरसण्डा, बेलहरी, सुन्दरपुर, पर्वतपुर आदि ग्रामों में सम्भावित बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से बचाव के समस्त कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि किसी को अनावश्यक समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि तटबन्धों पर जहां कहीं भी गड्ढे आदि है उनकी भराई का कार्य तेज किया जाये। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग तत्काल गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन करें तथा जुलाई, अगस्त में जिन महिलाओं की डिलीवरी सम्भावित है, उन्हें पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने की प्रक्रिया सम्पन्न करायी जाये।
जिलाधिकारी ने इस क्षेत्र में जितने भी हैण्डपम्प है उनका भूमि स्तर निर्धारित मानक अनुसार तैयार कर बाढ़ से प्रभावित होने के बचाव के कार्य सम्पन्न कराये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के गौवंश एवं अन्य पशुओं को भी समय से ही गौशाला आदि में पहुॅचाने का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड  शशि कान्त सिंह, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *