नगर विकास मंत्री ने किया देवा नगर पंचायत का निरीक्षण !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

देवा, बाराबंकी। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए0के0 शर्मा ने बुधवार को नगर पंचायत देवा का निरीक्षण कर मोहल्ले में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मजार रोड पर पौधरोपण भी किया और मजार शरीफ पर जाकर बाहर से जियारत भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से डस्टबिन रखने की अपील भी की।
प्रदेश सरकार के नगर विकास, ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा बुधवार की दोपहर कस्बा देवा पहुंचे, जहाँ उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह पैदल ही मजार परिसर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। इस दौरान मजार शरीफ परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की जानकारी भी ली। इस दौरान सफाई व्यवस्था देखकर मंत्री ने वहां पर मौजूद सफाई कर्मचारियों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया इसके बाद वह मोहल्ला हुज्जाजी पहुंचे जहां उन्होंने मोहल्ला वासियों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और घर का कूड़ा समय से निकालने की अपील भी की, जिससे सफाई कर्मी समय से कूड़ा उठा सकें। मजार रोड पर निरीक्षण के दौरान वहां पर संचालित होटलों के सामने डस्टबिन न होने पर नाराजगी जताई और तुरंत डस्टबिन मंगवा कर रखने के आदेश दिए। इसके बाद मजार रोड पर कौमी एकता गेट के पास पौधारोपण किया। इसके बाद वह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर मौजूदा सभासदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के विकास में धन की कमी कभी नहीं होने दी जायेगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हारून वारसी, एमएलसी अंगद सिंह, अपर जिलाधिकारी अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी देवा छोटेलाल तिवारी, इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *