लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क हादसे में सास-बहू समेत चार की मौत, पांच की हालत गंभीर !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सास-बहू समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। असंद्रा थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा मजरे टांडा गांव निवासी दशाशंकर के सफदरगंज के छब्बा शुक्ल पुरवा गांव निवासी एक रिश्तेदार का निधन होने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार था। इसे लेकर बुधवार सुबह दयाशंकर की मां सुकाला (70), पत्नी पिंका (45), परिवार का ही विजय बहादुर उर्फ विजई (50), कल्लू (52), कल्लू की पत्नी सिंतारा (50), रामकुमारी (40), माया देवी (35), विजय बहादुर का पुत्र मिठाईलाल (3), उमाशंकर की पुत्री महक (2) ई रिक्शा से छब्बा शुक्ल पुरवा आए थे। अंतिम संस्कार के बाद दोपहर करीब दो बजे सभी ई रिक्शा से वापस पंडित पुरवा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार ई रिक्शा अतरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जा रहा था इसी दौरान लखनऊ से गोरखपुर जा रही देवरिया डिपो की बस ने ई रिक्शा में जोशरदार टक्कर मार दी। आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ई रिक्शा कई टुकड़ों में हाईवे पर ही बिखर गया। उस पर सवार लोग हाईवे पर ही लहलुहान होकर तड़फने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने कल्लू की पत्नी सिंतारा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दयाशंकर की मां सुकाला , पत्नी पिंका, परिवार के ही विजय बहादुर उर्फ विजई को लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में मौजूद दयाशंकर ने बताया कि यहां पर सुकाला, पिंका व विजय बहादुर ने भी दम तोड़ दिया। सफदरगंज के एसएचओ बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि बस चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है। बस में सवार करीब 35 यात्रियों को दूसरी बस से भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *