जिले में हुए सड़क हादसों में लखनऊ निवासी युवक की मौत, 11 घायल !

बाराबंकी। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ के अलीगंज निवासी राजकुमार निगम (28) सोमवार की भोर साथी मनोज के साथ बाइक से लखनऊ से श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में रामनगर में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर कटियारा गांव के पास बोलेरो की टक्कर से राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मनोज को मामूली चोटें आईं। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां से राजकुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर सुरेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज चौराहे के पास कार की टक्कर से टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो सवार लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के नई जेल निवासी चालक गयाप्रसाद, खुजौली के सुखलाल, गीता, नैतिक, तारा, बुद्धेश्वरी, गुड्डा व सुखलाल घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से चालक गयाप्रसाद व सुखलाल को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि टेंपो सवार लोग खुजौली से अमेठी के इन्हौना अहोरवा भवानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवार भाग निकले। थाना प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।

हैदरगढ़ कोतवाली इलाके में सुबेहा मार्ग पर ओवरटेक के चक्कर में दो बाइकें आपस में टकरा गईं, जिसमें बरावां गांव के शिवकुमार उर्फ गुदन, भिखरा गांव के पूर्व प्रधान मायाराम, घायल हो गए। दुर्घटना के बाद शिवराजपुर का अंकित बाइक छोड़कर भाग निकला। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के शिकार हुए बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *