रिवैंप योजना के तहत 308 करोड़ रुपये से सुधारी जाएगी जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए पावर कार्पोरेशन ने कवायद शुरू कर दी है। जिले में रिवैंप योजना के तहत 308 करोड़ रुपये से बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारी जाएगी। पहले चरण में सात बिजली उपकेंद्र केंद्र बनाए जाएंगे। इससे करीब चार लाख आबादी को फायदा होगा। जिले में पांच डिवीजन हैं और 48 बिजली उपकेंद्र हैं। इससे 438415 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन गर्मी बढ़ने पर बिजली की खपत अधिक होने के कारण संसाधनों के अभाव में उपकेंद्रों के फीडर ओवर लोड हो जाते हैं, जिस कारण मशीनें जवाब देनी लगती और लोकल फाॅल्ट बढ़ जाते हैं। हर साल कनेक्शन बढ़ रहे हैं जिससे बिजली उपकेंद्रों पर लोड अधिक हो गया है। इससे आपूर्ति बेपटरी हो जाती है। इसमें सुधार लाने के लिए बाराबंकी डिवीजन में कोठीडीह, हरख, रामनगर डिवीजन में सैदनपुर, फतेहपुर डिवीजन में बाबागंज, रामसनेहीघाट डिवीजन में कोटवाधाम, अलियाबाद, हैदरगढ़ डिवीजन में बड़वल में बिजली उपकेंद्र बनाया जाएगा। योजना के तहत एचटी व एलटी लाइन की करीब 1050 किलोमीटर के जर्जर तार भी बदले जाएंगे। साथ ही ओवरलोड होने वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
ओवरलोड व फाल्ट से निजात पाने के लिए पावर कॉर्पोरेशन ने सात फीडर को चिन्हित किया है। इन फीडर का विभक्तीकरण किया जाएगा। लखपेड़ाबाग, सफेदाबाद, रामनगर, फतेहपुर, जैदपुर, त्रिवेदीगंज, हैँदरगढ़ में यह कार्य किया जाएगा। इसके लिए खंभे लगाकर लाइन बिछाई जाएगी। लखपेड़ाबाग फीडर को विभाजित करने का कार्य शुरू हो चुका है। एक अलग से पैनल भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही तीन किलोमीटर ओवरहेड व डेढ़ किलोमीटर भूमिगत लाइन बिछाई जाएगी। इससे 60 हजार आबादी को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *