दरियाबाद में ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासन ने आवंटित किए 8.75 करोड़ रुपये !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। दरियाबाद में लखनऊ अयोध्या रेलवे लाइन पर पड़ने वाली क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासन ने 8.75 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। यह पहली किस्त है, जबकि ओवरब्रिज का निर्माण 45 करोड़ रुपये से होगा। यह जिले के ग्रामीण क्षेत्र का पहला रेलवे ओवरब्रिज होगा। धन आवंटन के बाद क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर धन्यवाद दिया है। रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय से दरियाबाद जाने वाली मुख्य सड़क पर मथुरानगर के पास रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है। इस सड़क से रामनगर, सिरौलीगौसपुर, हैदरगढ़ तहसीलें तो जुड़ती ही हैं, साथ ही सड़क के दोनों ओर डेढ़ सौ से अधिक गांवों के लोग सफर करते हैं। करीब 15 हजार लोगों का रोजाना आवागमन होता है। 24 घंटे में इस रेलवे लाइन से मालगाड़ी मिलाकर करीब 70 ट्रेनें गुजरती हैं, इसलिए 70 बार रेलवे क्रॉसिंग बंद होती है। इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने पिछले साल ही मंजूरी दे दी थी। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि यह ओवरब्रिज करीब एक किलोमीटर लंबा और दो लेन का होगा। इसका निर्माण होने से रामनगरी और राजधानी के बीच ट्रेनों का संचालन तो सहजता से होगा ही, साथ ही 84 कोसी परिक्रमा और राममंदिर का सफर भी करीब डेढ़ सौ गांवों के लिए बहुत आसान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *