इंटर कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त तक !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पांच अगस्त तक चलेगी। प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की योग्यता एवं उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रवेश के पहले साक्षात्कार भी लिया जा रहा है। कोई भी जरूरतमंद बच्चा प्रवेश से वंचित न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिले में 39 राजकीय इंटर कॉलेज एवं 35 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों का संचालन हो रहा है। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू की गई थी एवं अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कक्षा छह, सात, आठ, नौ व 11 में प्रवेश लिए जा रहे हैं। इस बार गत वर्ष की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड के अलावा उनके शैक्षिक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ लिए जा रहे हैं। साथ ही बच्चों से उनके विषय से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे जा रहे हैं, ताकि उनकी योग्यता के आधार पर विषयों का आवंटन किया जा सके। जीआईसी के प्रधानाचार्य राधेश्याम बताते हैं कि अगर कोई बच्चा कमजोर है तो उसे एक सप्ताह तैयारी का समय दिया जा रहा है, ताकि उसे प्रवेश से वंचित न होना पड़े। बच्चों की संख्या अधिक होने की स्थिति में अतिरिक्त सेक्शन शुरू किए जाएंगे। जीजीआईसी प्रधानाचार्य डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि कक्षा नौ व 11 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की सामान्य काउंसलिंग कर विषयों का आवंटन किया जा रहा है।
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि गत वर्ष की अपेक्षा 10 प्रतिशत अधिक नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। हर बच्चे को प्रवेश मिल सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *