बीती रात जिले में चोरों का आतंक, 8 लाख की चोरी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने तीन घरों व एक प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया। चोरों ने नकदी, जेवरात, मेंथा ऑयल व एमडीएम के बर्तन समेत अन्य सामान पार कर दिया। चोरी हुए माल की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

पहला मामला देवा कोतवाली क्षेत्र की माती पुलिस चौकी के मुजफ्फरमऊ गांव में चोरों ने जयकरन के घर को निशाना बनाया। रविवार की रात जयकरन परिवार समेत छत पर सो रहे थे। चोर छत से होकर घर में पहुंच गए और अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर जेवर व नकदी समेत पांच लाख रुपये का माल समेट लिया। इसी गांव में रामविलास यादव के घर घुसे चोरों ने बक्से में रखे 30 हजार रुपये व करीब एक लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। सुबह उठने पर परिवार के लोगों को घर का सामान बिखरा मिला। इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी के कैथा गांव निवासी इब्राहिम के घर रात में चोर खिड़की की ईंटें निकालकर घुस गए और 100 किलो मेंथा ऑयल, सोने की झुमकी, मटर माला, ठप्पा, चांदी की पाजेब, पायल, सिक्के, अंगूठी के अलावा 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। सुबह अजान के समय परिवार के लोग उठे तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि करीब दो लाख रुपये की चोरी हुई है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खैरन तकिया में रसोईघर का ताला तोड़कर चोरों ने भरा गैस सिलिंडर व एमडीएम के बर्तन पार कर दिए। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य रश्मि सिंह विद्यालय पहुंचीं तो ताला टूटा मिला। इससे पहले अप्रैल में भी चोरों ने यहां से एमडीएम का राशन चोरी कर लिया था। इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *