जमीन बेचने के नाम पर लखनऊ के डॉक्टर से 25 लाख की ठगी, केस दर्ज !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

सफदरगंज,बाराबंकी। सहारा हाॅस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ से जमीन बेचने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने चिकित्सक से 25 लाख रुपये लिए, मगर न जमीन दी और न ही पैसे वापस किए। एएसपी के निर्देश पर बृहस्पतिवार रात सफदरगंज थाने में धोखाधड़ी व कूटरचना का केस दर्ज किया गया। लखनऊ के विजयंत खंड, गोमतीनगर निवासी डॉ. रश्मिकांत मिश्र सहारा हाॅस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने एएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि अस्पताल में मरीज के रूप में उनकी मुलाकात शहर के ओबरी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार यादव से हुई थी। उसने स्वयं को रियल एस्टेट कारोबारी बताया और अपने साथी रिषभ शुक्ला से मिलवाया, जिनसे जान पहचान हो गई। रिषभ ने ही बताया कि बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र के लक्षबर बजहा में नीलमणि श्रीवास्तव की पांच बीघा जमीन है, जिसकी कीमत एक करोड़ 75 लाख रुपये बताई। उसने चिकित्सक के साझे में एक फर्म बनाकर काम करने की बात कही। चिकित्सक के अनुसार फर्म बनने के बाद जमीन खरीदने के नाम पर पिछले साल चार बार में 25 लाख रुपये दिए। लेकिन जब जमीन दिखाने को कहा तो टालमटोल की गई। इसके बाद रिषभ ने फोन उठाना बंद कर दिया। चिकित्सक ने आरोप लगाया कि अपने एक मरीज के साथ वे बाराबंकी आए तो यहां रिषभ से मुलाकात हुई, लेकिन उसने धमकी दी। सफदरगंज के एसएचओ ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रिषभ शुक्ला, नीलमणि श्रीवास्तव व अनिल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *