ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक की मौत।

रमाकांत वर्मा, ब्यूरो चीफ

(बाराबंकी)। लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मेडिकल स्टोर संचालक की मौत हो गई। इस दौरान बाइक ट्रक में फंस गई और चालक 20 मीटर तक घिसटता चला गया। ट्रक रुकने पर लोगों ने चालक व खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सुबेहा थाना क्षेत्र के बनकोट गांव निवासी अजय सिंह (38) चौबीसी-तमेला मार्ग पर पिचूरी गांव के निकट मेडिकल स्टोर चलाते थे। बुधवार शाम करीब पांच बजे अजय बाइक से हैदरगढ़ कस्बे में किसी काम से आए थे। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर कस्बे के मुख्य चौराहे को पार करते समय बांदा-बहराइच मार्ग पर रायबरेली की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गए और ट्रक का पहिया चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अजय की जेब में मिले अभिलेखों के आधार पर पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। अजय के परिवार में उसकी पत्नी श्रीकांति, पुत्री अंशिका, पुत्र इंद्रजीत व अभयराज हैं। अजय खेती-किसानी के साथ मेडिकल स्टोर के सहारे परिवार का भरण पोषण करता था। कोतवाल लालचंद्र सरोज ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *