350 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप।

रमाकांत वर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। कुर्सी में पांच एमबीए का खराब हुआ ट्रांसफार्मर बुधवार को चौथे दिन भी दुरुस्त नहीं हो सका तो देवीगंज उपकेंद्र के गांवों में आंधी में टूटे खंभे व बिजली के तार सही नहीं हो सके। ऐसी हालत में करीब 350 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। बुधवार को हालात और बिगड़ गए। भीषण गर्मी में लोगों को न घर में चैन मिल रहा है और न ही बाहर। रात छतों पर कट रही है। कारोबार प्रभावित हो गया है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। कुर्सी उपकेंद्र में लगा पांच एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इससे अनवारी, बबुरी, गोपालपुर और बाबागंज फीडर से जुड़े अनवारी, बबुरी, टिकैतगंज, बाबागंज, अमरसंडा, गंगौली, ओदार समेत 300 गांवों की करीब ढाई लाख आबादी को परेशानी हो रही है। वहीं सोमवार का आई आंधी से धरौली, जरौली गांव व आसपास क्षेत्र में खंभे और बिजली के तार टूट गए थे। इससे अभी भी करीब 50 गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इससे करीब 50 हजार आबादी प्रभावित है। जरौली में टूटे पड़े खंभे बुधवार को भी नहीं बदले जा सके। वहीं, पावर कॉर्पोरेशन पूरी लाइन शुरू होने की झूठी रिपोर्ट दे रहा है। जरौली गांव निवासी मनोज शुक्ला का कहना है कि जब शिकायत की तो जेई ने कह दिया कि बिजली चल रही है। बिजली आपूर्ति न होने से जहां आटा चक्की, पालेसर, स्पेलर का कारोबार प्रभावित है, वहीं मोटर न चल पाने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। खंभा लगाने के लिए मांग रहे पैसा जरौली गांव में टूटे खंभे की जगह दूसरा खंभा लगाने के लिए पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। गर्मी से लोग परेशान हैं, इसलिए ग्रामीण चंदा एकत्र कर पैसा जुटा रहे हैं। लखनऊ से बुलाए गए इंजीनियर कुर्सी उपकेंद्र के पांच एमबीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी बुधवार शाम तक दूर नहीं हो सकी। ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए लखनऊ से इंजीनियर बुलाए गए। ट्रांसफार्मर के अंदर लगे पुर्जे काम नहीं कर रहे है। ट्रांसफार्मर की मरम्मत को लेकर पुर्जे व अन्य सामान बाहर से मंगाया जा रहा है। बोले जिम्मेदार एसडीओ प्रेम कुमार रावत ने बताया कि लखनऊ से इंजीनियर बुलाए गए हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए दूसरे क्षेत्र के ट्रांसफार्मर से कटौती कर एक-दो घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। एक्सईन राम अवतार का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर दुरुस्त हो जाएगा और सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *