सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में मां शारदे का पूजन अर्चन कर मनाया गया भव्य बसंत महोत्सव !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर, बाराबंकी। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तहसील फतेहपुर बाराबंकी के मुख्य भवन में बसंत महोत्सव के साथ भवन शिलान्यास, विद्यारंभ संस्कार, सरस्वती संस्कार तथा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों सहित विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर श्री गणेश किया।तत्पश्चात उक्त अतिथियों ने भवन का शिलान्यास किया उसके बाद वेदारंभ और सरस्वती संस्कार हेतु आए हुए अतिथि और अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से पूजन में सम्मिलित भैया/ बहन को अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल, रबड़ आदि वितरित की गई । विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुनील सिंह “श्रेयांश” ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। बहनों द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति के बाद विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस पावन अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ-अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचारक संजय जी ने कहा कि “सा विद्या विमुक्तये” भौतिक ज्ञान की तुलना में आज बच्चो में वैदिक संस्कृति का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। ज्ञान वह है जो हमे बाधाओं का निराकरण सिखाए और ऐसा ज्ञान विद्या मंदिर ही देते है। आज के इस भौतिकतावादी संसार में यह देवालय ही आध्यात्मिक और नैतिक गुणों के विकास के मुख्य आधार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संचालक-अयोध्या गंगाबक्श सिंह जी, मुख्य वक्ता रामजी सिंह, प्रदेश निरीक्षक- भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने भैया / बहनों सहित अभिभावकों को बसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी। आज के इस सुअवसर पर भैया/ बहनों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी भूरि भूरि प्रशंसा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विशिष्ठ अतिथि जिला प्रचारक बाराबंकी सुदीप जी, जिला कार्यवाह बाराबंकी सुधीर कुमार जी, संभाग निरीक्षक लखनऊ संभाग अवरीश जी, रामकुमार गिरि, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, शिक्षक विधायक लखनऊ उमेश चंद्र द्विवेदी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी राजरानी रावत समेत तमाम अभिभावकगण व विद्यालय के समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे। संस्कार सहित सभी पांडित्य कर्म विख्यात पुरोहित पंडित गंगा प्रसाद तिवारी जी द्वारा संपन्न कराए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *