नगर पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच को पहुंची सी डी ओ के नेतृत्व में टीम !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। मालूम हो कि गत माह स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पचघरा निवासी भाजपा नेता सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों में अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। उसी कड़ी में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नगर पंचायत के विकास कार्यों की जांच हेतु सीडीओ एकता सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित करी थी। इसी क्रम में आज नगर पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत पर सीडीओ एकता सिंह के नेतृत्व में एक टीम जांच करने पहुची। जांच के दौरान सीडीओ ने जेई को जमकर फटकार लगाई और जांच के दौरान ईओ विनय शंकर अवस्थी के देरी से पहुंचने पर उन्हें अनुपस्थित करने का भी निर्देश दिया। बुधवार को जांच करने पहुंची सीडीओ एकता सिंह ने नालियों पर रखे पत्थरों को उखाड़कर उसकी लंबाई चौडाई की बारीकी से नापजोख कराई। सीडीओ ने कराये गए कार्यो से पूर्व व बाद की फोटो फाइल में न लगाए जाने पर जेई को जमकर फटाकर लगाई। जेई ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 120 पत्थरों को रखने का प्रस्ताव था जिसमे अभी तक 60 पत्थरों को रखे जाने की बात बताई जबकि कार्य पूर्ण कराने की समय अवधि तीन माह की थी, इस अवधि में कार्य पूर्ण न होने पर भी सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं जांच टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि जिन जिन स्थानों पर नालियों पर पत्थर रखे गये है व जहां पर इण्टरलॉकिंग का निर्माण हुआ है उसकी विधिवत् जांचकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होने ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के साथ ईओ को निर्देश दिये कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे है उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जरूर तैयार की जाये, और गुणवत्तापरख कार्य करायें। इस मौके पर डीआरडीए एई अशोक कुमार, पीडब्ल्यूडी एई उदित भटनागर, बीडीओ आलोक कुमार वर्मा समेत अन्य जांच टीम के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *