मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए टैक्स कलेक्टर अरुण कुमार ने मांगी पांच हजार की रिश्वत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी

बाराबंकी। पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बेटी नगर पंचायत कार्यालय के दो माह से चक्कर काट रही है, परन्तु नगर पंचायत कर्मी टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत अरुण कुमार ने प्रमाण पत्र जारी करने के लिए उससे पांच हजार रूपये रिश्वत की मांग कर दी। ताज़ा मामला कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम शाहपुर चकबहेरवा निवासिनी सीमा पुत्री स्वर्गीय सैन कुमार पत्नी मनोज कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पिता सैन कुमार पुत्र भगवती प्रसाद मोहल्ला ब्रहम्णीटोला फतेहपुर की मृत्यु घर पर ही वर्ष 1999 में हो गयी थी। उस समय वह नाबालिग थी इसलिए मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवा सकी थी। सितम्बर 2023 में उसने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था, जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने शपथ पत्र सहित खुली बैठक कराकर गवाहों के बयान दर्ज कराकर कार्यवाही की थी। परन्तु नगर पंचायत कर्मी टैक्स कलेक्टर अरूण कुमार यह कहकर पांच हजार रूपये की मांग कर रहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र बीस वर्ष पुराना है। मांग पूरी न कर पाने पर एसडीएम फतेहपुर को रिपोर्ट प्रेषित नहीं कर रहा है। पीड़िता ने उप जिलाधिकारी फतेहपुर को नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर अरुण कुमार के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि प्रकरण सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *