स्नातक में प्रवेश मेरिट के आधार पर, काउंसलिंग 20 जुलाई से !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 20 जुलाई को काउंसिलिंग होगी। पंजीकरण करा चुके छात्र-छात्राएं काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे। प्राचार्य ने बताया कि सीटें सीमित होने के कारण छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष मेें प्रवेश के लिए छात्रों को यूआईएन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। प्राचार्य प्रो. सीताराम सिहं ने बताया कि प्रवेश के लिए पंजीकरण फार्म, काउंसिलिंग फार्म, पंजीकरण शुल्क के चालान की रसीद, शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, ईडब्लूएस प्रमाणपत्र व आय प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। काउंसिलिंग के बाद स्थानांतरण प्रमाणपत्र व चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा।टिकैतनगर की ग्राम पंचायत हंसौर स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अभी 50 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यहां पर बीकॉम, बीए, बीएससी मिलाकर कुल 320 सीटें हैं। मौजूदा समय में 218 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह राणा ने बताया कि बीए में हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान के विषय हैं। इसके अलावा बीएससी में मैथ व बायो के सभी विषय हैं। नवीन सत्र में प्रवेश के लिए अब तक 50 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनों की जांच के बाद छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाएगा। महाविद्यालय पहुंचने के लिए निजी वाहन के अलावा कोई साधन न होने से प्रवेश प्रक्रिया काफी धीमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *