पीठापुर ग्राम पंचायत में फैला चिकन पॉक्स, नहीं पहुंचे चिकित्सा कर्मी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीठापुर में एक सप्ताह से ग्रामीण चिकनपॉक्स से बेहाल हैं। यहां 11 लोग चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं। यह गांव सीएचसी से केवल एक किमी. दूर है, मगर कोई स्वास्थ्यकर्मी झांकने तक नहीं पहुंचा है। पीठापुर गांव के लोग सोमवार को भी तेज बुखार व चिकनपॉक्स से परेशान रहे। गांव के हिमांशु (14), सुरेशचंद वर्मा (45), छोटू (12), सीमा (18), आकाश (14), लवकुश (45), आरती (16), प्रभात (13), राशि (चार), गायत्री (13), सुमन (40) बीमारी से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई और लोग भी बीमारी की आशंका से परेशान हैं। पीड़ितों के अनुसार पहले उन्हें तेज बुखार आया और फिर शरीर पर छोटे-छोटे दाने उभर आए। इनमें खुजली के साथ जलन भी हो रही है। पीड़ित सुमन ने बताया कि उनकी बाईं आंख में रोशनी कम पड़ गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि एक टीम गांव में भेजकर पीड़ितों का उपचार कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *