राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने सीएचसी टिकैतनगर में किया हेल्प एटीएम का उद्घाटन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। सीएचसी टिकैतनगर में लगे हेल्थ एटीएम का शुक्रवार को राज्यमंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने अपनी ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच कराई। उनका ब्लड प्रेशर सामान्य रहा। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम के शुरू होने से इसका लाभ सीधे क्षेत्र की जनता को मिलेगा और उन्हें यहां पर 32 प्रकार की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। राज्यमंत्री ने कहा कि अभी तक क्षेत्र के लोगों को ब्लड, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच कराने के लिए सीएचसी या फिर निजी पैथाेलॉजी पर जाना पड़ता था। मगर सीएचसी पर हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू हो जाने से इसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा और उन्हें किसी भी प्रकार की जांच के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में अभी तक आठ अस्पतालों पर यह सुविधा उपलब्ध है। टिकैतनगर में हेल्थ एटीएम की सुविधा शुरू कर दी गई है। रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ में हेल्थ एटीएम लग चुके हैं। बहुत जल्द ही वहां पर भी इस सुविधा को शुरु करा दिया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, एसीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *