रामनगर व मसौली थाना क्षेत्रों में चोरों ने 3 घरों से 17 लाख रुपए साफ किए !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। रामनगर व मसौली थाना क्षेत्र में सैनिक, ग्राम प्रधान व व्यापारी के घर से चोरों ने माल उड़ा दिया। पीड़ितों के मुताबिक, करीब 17 लाख की चोरी हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। मसौली थानाक्षेत्र के ग्रीन गार्डन सिटी सुरसंडा निवासी शिवशंकर भारतीय सेना में नायक के पद पर भोपाल में तैनात हैं। यहां उनके मकान में सागर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र किराए पर रहते हैं। इन दिनों दोनों छात्र भी घर गए हुए हैं। शिवशंकर ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को जब वह घर पहुंचे तो अलमारी के लॉक टूटे मिले। चोर करीब साढ़े चार लाख नकदी व जेवर उठा ले गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, रामनगर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के प्रधान मो. उवेद ने बुधवार को रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे उनकी आंख खुली तो बक्सों के ताले टूटे मिले। पचास लीटर मेंथा ऑयल से तेल भरा डिब्बा गांव के बाहर पड़ा मिला। प्रधान के अनुसार, चोर करीब एक लाख, 90 हजार की नकदी व ढाई लाख के जेवर ले गए। रामनगर के एसएचओ सुरेश पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। वहीं, रामनगर कोतवाली से करीब 150 मीटर दूरी पर रहने वाले कफील गैस चूल्हा पार्ट्स के व्यापारी हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह परिवार के साथ लखनऊ एक शादी में गए थे। बुधवार दोपहर वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। कमरे में व घर पर ही बने गोदाम में रखे सारे पार्ट्स गायब मिले। इनकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *