मूसलाधार बारिश ने जिले में मचाई जबरदस्त तबाही, 3 की हुई मौत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने जिले में तबाही मचा दी। चारों तरफ दुश्वारियांं ही दुश्वारियां दिखाई पड़ीं। मकान और बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई और तीन लोग झुलस गए। पेड़ और खंभे गिरने से कई जगह यातायात प्रभावित रहा तो जिले के करीब 12 सौ गांव व कस्बों की 13 लाख आबादी बिजली और पानी के संकट से जूझती रही।

सुबेहा व रामसनेहीघाट इलाकों में बारिश के दौरान बिजली गिरने से मासूम समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। वहीं जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। सुबेहा थाना क्षेत्र के अहिरगांव के सियाराम पासवान (40) बुधवार दोपहर बकरियां चराने गया था। बारिश होने पर बकरियों के साथ गूलर के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। यहां गांव के राधे (50), श्यामलाल (52) व इंद्रपाल (50) भी खड़े थे। इस दौरान तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर सियाराम की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। हादसे से मृतक की पत्नी रामादेवी, पुत्री गीता का रो-रोकर बुरा हाल है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित आर महाजन ने बताया कि लेखपाल से जांच कराई गई है, मदद मुहैया कराई जाएगी।
उधर रामसनेहीघाट के बोदवा मजरे फतेहगंज निवासी कलीम का 11 वर्षीय पुत्र उमर बुधवार शाम अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। तभी बिजली गिरने से बालक झुलस गया, परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी तरफ मंगलवार की रात कच्ची दीवार गिरने से जहांगीराबाद के करंद निवासी बच्छाऊ (65) घायल हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए, जहां से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बुजुर्ग की मौत हो गई। लेखपाल प्रवेश कुमार ने मौका मुआयना किया। हैदरगढ़ के पेचरुवा गांव में रामसुख रावत का घर बारिश में ढह गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सिरौलीगौसपुर के नरगौरा के आकाश सिंह की छत पर लगे डीटीएच एंटीना के पास बिजली गिरने से छज्जा व दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पूरे घर की बिजली लाइन व उपकरण जल गए।

सिद्धौर के सादुल्लापुर गांव के पास शीशम का पेड़ गिरने के कारण बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर जाम लग गया। वनकर्मी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद स्वयं पेड़ कटवाकर रास्ता खुलवाया। रामसनेहीघाट के रेहरिया लालगंज मार्ग, रानीबाजार-त्रिलोकपुर मार्ग पर अमलोरा गांव के निकट, सिरौलीगौसपुर के मधनापुर गांव के पास पेड़ गिरने से घंटों आवागमन बंद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *