सर्राफा की दुकान पर सेंध लगाकर 10 लाख की चोरी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

जैदपुर, बाराबंकी। थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित सराफा दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने 10 लाख के जेवर व नकदी पार कर दी। मौके पर पहुंचे एएसपी ने डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की। क्राइम ब्रांच को भी खुलासे के लिए लगाया गया है। वारदात से व्यापारियों में दहशत है। जैदपुर कस्बे में जिला परिषद की मार्केट में कई दुकानें है। यहीं पर शुभम किराना के बगल में श्री बालाजी ज्वैलर्स नाम से सराफा प्रतिष्ठान है। मार्केट के पीछे जीजीआईसी का प्रांगण है। शनिवार को सुबह पास के ही जीजीआईसी की छात्राएं कॉलेज पहुंचीं तो मार्केट में पीछे की दीवार में सेंध लगी देखी। छात्राओं की सूचना पर वहां लोगों की भीड़ लग गई और चोरी होने का पता चला। सराफा व्यवसायी शहर कोतवाली के घंटाघर निवासी रामू सोनी को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रामू ने दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने किराना की दुकान में सेंध लगाने के बाद सराफा की दुकान में सेंध लगाई। रामू ने बताया कि 40 हजार रुपये समेत करीब 10 लाख का माल चोरी हुआ है। जांच के दौरान डॉग स्क्वॉयड से पता चला कि चोर जीजीआईसी की ओर से वापस गए। डॉ. एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। सराफा व्यवसायी के यहां इससे पहले चार बार चोरी हो चुकी है। जैदपुर के एसएचओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 2017 व 2018 में भी वारदात हुई थी। इससे परेशान व्यवसायी ने दुकान के पीछे का हिस्सा आरसीसी से मजबूत करवा दिया था। लेकिन चोरों ने फिर भी सेंध लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *