ग्राहकों को शोरूम से वाहन खरीदते ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाएगा शासन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। अब व्यक्ति शोरूम पर बाइक या कोई अन्य वाहन खरीदने जाएगा तो पहले उसे यातायात के नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद ही वाहन की डिलीवरी होगी। परिवहन विभाग ने इसको लेकर सभी वाहन डीलरों को अपने यहां जागरूकता कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दे दिए हैं, जिसकी कवायद शुरू हो गई है। सड़क हादसों में लगातार हो रहीं मौतों को देखते हुए शासन ने सभी आरटीओ को निर्देश दिया था कि वाहन डीलरों के यहां से ही जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही बकाया वसूूली के लिए शिविर लगाया जाएगा। दो दिन पहले परिवहन विभाग की मंडल स्तरीय बैठक में आरटीओ ऋतु सिंह ने इसको लेकर पूरा प्लान बनाया। इस बैठक में बाराबंकी से भी अधिकारी शामिल हुए थे। अब इसी प्लान को लागू करने के लिए एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला की ओर से सभी वाहन डीलरों को चिट्ठी जारी की जा रही है। डीलरों के यहां शोरूम पर वाहन खरीदने के लिए जाने वाले लोगों को पहले यातायात से जुड़े सभी नियमों की जानकारी दी जाएगी। जागरूकता कॉर्नर में ऑडियो व वीडियो के जरिए सड़क दुर्घटना को रोकने और हादसे के बाद क्या किया जा सकता है, इसके उपाय बताए जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि परिवहन विभाग की योजना है कि ग्राहकों को वाहन खरीदते ही सड़क सुरक्षा की शपथ दिला दी जाए। विभाग का निर्देश मिलने के बाद शोरूम के स्वामियों ने अपने यहां जागरूकता कॉर्नर स्थापित कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि बकाया वसूली के लिए महीने में दो बार शिविर लगाया जाएगा। सभी शोरूम पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। सड़क हादसों से रोकने के लिए जागरूकता बड़ा हथियार है।

जिले में सड़क हादसे दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ ही जिले से तीन नेशनल हाईवे भी गुजरे है। वर्तमान में रोज एक मौत का आंकड़ा सामने आ रहा है। तीन वर्ष में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब डेढ़ हजार लोग घायल हुए हैं। इनमें 70 प्रतिशत मौत हेलमेट न लगाने या यातायात नियमों का पालन न करने के कारण हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *