लखनऊ में माफिया अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों की तलाश में प्रयागराज पुलिस !

ए पी न्यूज़

लखनऊ। फूलपुर से सांसद व प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा के पूर्व विधायक माफिया अतीक अहमद की बेनामी व आपराधिक गतिविधियों से कमाई गई संपत्तियों का ब्योरा प्रयागराज पुलिस जुटा रही है। इस में संबंध में पुलिस टीम ने दो दिनों तक गोमतीनगर में डेरा डाले हुए थी। टीम ने विशालखंड-एक में बेशकीमती संपत्ति का ब्योरा जुटाया है। जिसकी हकीकत व दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए एलडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों से पत्राचार शुरू कर दिया गया है। यह संपत्ति सपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे व कद्दावर नेता के घर के पास है। माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले जाते समय रात करीब 10.30 गोली मारकर हत्या कर दी गई। माफिया भाइयों को वकील उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया। धूमनगंज पुलिस की मौजूदगी में वारदात को अंजाम देने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रयागराज पुलिस व ईडी ने अतीक अहमद की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू किया। लखनऊ में रविवार को प्रयागराज पुलिस की टीम पहुंची। टीम को गोमतीनगर के विशालखंड में एक बेशकीमती संपत्ति की सूचना मिली। यह संपत्ति सपा सरकार के मंत्री रहे व कद्दावर नेता अभिषेक मिश्रा के आवास के पास स्थित है। पुलिस ने जब इस संपत्ति के बारे में जानकारी की तो हकीकत सामने आई। इस संपत्ति की कीमत अतीक ने खुद अदा की थी। दस्तावेजों की जांच के लिए प्रयागराज पुलिस ने एलडीए के अधिकारियों से पत्राचार किया। वहीं इस संपत्ति के बारे में और जानकारी के लिए गोमतीनगर पुलिस से संपर्क किया है।
माफिया अतीक की लखनऊ में कई संपत्तियों पर प्रयागराज की धूमनगंज थाने की पुलिस ने गुंडा एक्ट की धारा 14 (1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई कर चुकी है। इसमें मड़ियांव के आईआईएम रोड इंद्रापुरम में 8 हजार वर्गफीट का बंगला, विभूतिखंड के विजयंत खंड में स्थित करोड़ों का भूखंड, बीबीडी इलाके में करोड़ों रुपये की जमीन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में भी अतीक की एक संपत्ति के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद अब गोमतीनगर के विशालखंड में जमीन सामने आई है। वहीं अतीक के कई करीबी बिल्डरों पर भी कार्रवाई हो चुकी है। प्रयागराज पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पुराने लखनऊ में भी माफिया अतीक के बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। इन पर भी गुडां एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *