एक अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी पेंशन शंखनाद रैली, लाखों शिक्षक व कर्मचारी होंगे शामिल !

ए पी न्यूज़

लखनऊ। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने किया। बैठक में 30 जुलाई को लखनऊ में होने वाले महिला पेंशन अधिकार सम्मेलन 01 अगस्त से 09 अगस्त को सांसदों के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग व 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली की तैयारियों व संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा से देश के शिक्षकों व कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली के लिये नया जोश पैदा हुआ है। इस यात्रा से शिक्षक व कर्मचारी उत्साहित हैं। बैठक में 30 जुलाई को महिला पेंशन अधिकार सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रदेश भर से महिला शिक्षक व कर्मचारी महिलाएं शामिल होंगी।प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों से 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सांसदों के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग का ज्ञापन देकर कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि नई दिल्ली में 1 अक्टूबर को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। यह रैली ही पुरानी पेंशन बहाली में मील का पत्थर साबित होगी। इसलिए सभी पदाधिकारी रैली की तैयारियों में पूरी तन्मयता से जुट जाएं और रैली को सफल बनायें।
बैठक में डॉ. आशाराम, चंद्रहास,संदीप वर्मा,डॉ नीलम तिवारी, रंजना सिंह,कुलदीप सैनी,डॉ0निर्भय गुर्जर, वीरेंद्र पटेल, रजत प्रकाश, संजय उपाध्याय, सुमन कुरील, जनार्दन शुक्ला,विक्रमादित्य मौर्य, विजय प्रताप , दानिश इमरान, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, नरेंद्र यादव, रविन्द्र वर्मा,धर्मेंद्र गोयन, राधा प्यारी रावत आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *