गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में हुआ भव्य आयोजन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर, बाराबंकी। नगर में स्थित श्री शक्तिधाम महादेव तालाब मन्दिर पर प्रत्येक माह की भांति आषाढ़ मास की पूर्णिमा, जिसे सभी गुरुपूर्णिमा के रूप में भी मनाते है, भव्य रुप से मनाई गई। श्री पूर्णिमा महोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या व भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ पर महामाई श्री उजली मैया का अनुपम श्रृंगार किया गया। आयोजित भजन संध्या में हिमांशु पोरवाल आकाश तिवारी व संजीव शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी। बाद में नगर के विख्यात भजन गायक आकाश गुप्ता ‘किशोर’ ने अमृत की बरसे बदरिया, भीगे अम्बे माँ की चुनरिया… चलो बुलावा आया है मैया ने बुलाया है… जगदम्बे भवानी मैया छाया त्रिभुवन में तेरा राज है….. जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर अपनी हाजरी लगायी।
पं श्याम लाल पुजारी ने बताया जीवन की प्रथम गुरु माँ होती है जिससे समस्त भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अपनी गुरु माँ उजलीदेवी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद मध्य रात्रि में माँ की महाआरती व कन्या भोज के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर राजेश पाठक, हृदयेश श्रीवास्तव, रामनिवास वर्मा , विनोद निगम, पं प्रखर कुमार शर्मा, हिमांशु, राकेश गुप्ता, आनंद सिंह, संजय बारी, शंकर शर्मा, अमित पाठक, स्वप्निल निगम, दिलीप राजपूत, शुभम पाठक, यशु, निर्मल बाबा, दिनेश के साथ सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *