स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था जैसे असली मुद्दों से जनता को भटकाने के लिए यूसीसी का सबसे बड़े शिगूफा लाया जा रहा है। योगी और योगा का मैजिक अब काम नहीं आ रहा है। 2024 में भाजपा को पीडीए उखाड़ कर फेंक देगा, भले ही वह उसे आज नजरंदाज कर रही है। भाजपा के तीन शीर्ष नेताओं के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को शहर के असेनी मोड़ स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में कोई काम नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने छुट्टा जानवरों के लिए इंतजाम करने को कहा था, लेकिन आज पूरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था सांड़ों के हवाले है। गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में भाजपा और उनके सहयोगी दल लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। आतंकवाद और भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर नोटबंदी की। आज सबको पता होना चाहिए कि दो हजार के नोट किसने और किस बैंक में सबसे ज्यादा जमा किए। इंवेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले उद्यमियों को सरकार आज ढूंढ़ नहीं पा रही है। सपा सरकार ने प्रदेश में जितने अस्पताल बनाए, उसमें दवाएं और डॉक्टर यह सरकार दे देती तो मरीजों को भटकना न पड़ता। चकगंजरिया में कैंसर इंस्टीट्यूट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। पिछले छह सालों में बिजली के लिए कोई बड़ा प्लांट नहीं लगाया गया। सपा सरकार में लगाए गए कारखानों को अगर चालू कर दिए होते तो आज बिजली का संकट नहीं होता। सरकारी भर्तियों से लेकर अफसरों की पोस्टिंग में पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यकों को दरकिनार किया गया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह गोप, राकेश वर्मा, विधायक सुरेश यादव, गौरव रावत आदि मौजूद रहे।
पूर्व सीएम ने कहा कि योगी की पुलिस 50 किलो चांदी के साथ पकड़ी गई, आईपीएस अफसर पर हत्या का आरोप है। पुलिस कर्मी महिला को रात के तीन बजे मैसेज कर बुला रहे हैं। कस्टोडियल डेथ की संख्या बढ़ गई है। पुलिस ने मां-बेटी को जलाकर मार डाला। पिछले छह सालों में भाजपाई भू माफिया बनकर जमीनें कब्जा रहे हैं। लखनऊ से लेकर पूरे प्रदेश में अवैध भवन बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *