शासन की तबादला नीति में जनपद में भी हुआ जबरदस्त फेरबदल !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। शासन की ओर से किए गए तबादलों में जिले के कई अधिकारी भी चपेट में आ गए हैं। इनमें जिले में तैनात रहे एडीएम भी शामिल हैं। इसके अलावा कई तहसीलदार, नायब तहसीलदार और कृषि अधिकारी तथा कृषि रक्षा अधिकारी, ईओ, एसीएमओ के साथ ही कई चिकित्सकों का तबादला गैर जनपद किया गया है। इस तरह से जिले में तैनात करीब 13 अफसरों और पांच डॉक्टरों का तबादला दूसरे जनपद में किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह को इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है। जबकि एलडीए में तैनात रहे अरुण कुमार सिंह को जिले का नया एडीएम बनाया गया है। इसी प्रकार सिरौलीगौसपुर में तहसीलदार के पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार को बदायूं भेजा गया है। रामसनेहीघाट में तहसीलदार के पद पर तैनात राहुल सिंह का तबादला सिद्धार्थनगर किया गया है। रामनगर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अभिषेक यादव को सीतापुर, पूनम तिवारी का तबादला लखनऊ किया गया है। फतेहपुर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात पूजा चौधरी का तबादला भी लखनऊ किया गया है। इसी प्रकार आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद का तबादला बांदा किया गया है, जबकि लखीमपुर में तैैनात कुलदीप दिनकर को जिले का नया आबकारी अधिकारी बनाया गया है। वहीं जिला कृषि अधिकारी के पद पर तैनात संजीव कुमार को सीतापुर भेजा गया है, सीतापुर से राजितराम को जिले का नया कृषि अधिकारी बनाया गया है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रीति किरन बाजपेयी का तबादला अयोध्या किया गया है, वहीं श्रावस्ती में तैनात विजय कुमार को जिले का नया कृषि रक्षा अधिकारी बनाया गया है। डायट में तैनात आकांक्षा रावत को बीएसए बागपत बनाया गया है। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार को गोरखपुर भेजा गया है, जबकि वाराणसी में तैनात परमीता सिंह को जिले में तैनाती दी गई है।          इसी प्रकार राजस्व निरीक्षक पल्लवी का तबादला लखनऊ किया गया है। वहीं एसीएमओ प्रशासन के पद पर तैनात डॉ. केएनएम त्रिपाठी का तबादला झांसी किया गया है। झांसी में तैनात डॉ. सर्वेश कुमार खत्री को जिले में भेजा गया। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में तैनात डॉ. आरबी राम को फिरोजबाद भेजा गया है। सीएचसी घुंघटेर में तैनात डॉ. दीपक का तबादला जिला अस्पताल किया गया है। वहीं मोहम्मदपुर खाला में तैनात डॉ. धर्मवीर को लखनऊ और कोठी में तैनात डॉ. मनीष को सीतापुर भेजा गया है। डॉ. अमित चौधरी को हैदरगढ़ से कुमारगंज भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *