माफिया सहीम के साथी मेराज की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपी माफिया सहीम के साथी मेराज की करीब तीन करोड़ कीमत की जमीन व भवन को कुर्क करने की कार्रवाई मंगलवार को हुई। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के सत्य प्रेमी नगर में तीन अलग अलग जगहों पर यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, जैदपुर थाना क्षेेत्र के टिकरा उस्मा गांव निवासी मो. सहीम कासिम तस्करों के गिरोह का सरगना है। सहीम को पुलिस ने राज्य स्तरीय माफिया घोषित कर रखा है। सहीम के साथ ही टिकरा उस्मा निवासी मेराज के खिलाफ भी जैदपुर थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज है। इसी आधार पर पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्तियों को चिह्नित किया था। मेराज ने अपने परिजनों के नाम शहर के सत्यप्रेमी नगर में 246.52 वर्गमीटर, 96.364 वर्गमीटर व 96.364 वर्गमीटर जमीन पर दो मंजिला मार्केट में 10 दुकानें बनवाई थी। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को इन तीनों संपत्तियों को कुर्क कर वहां उसे सरकारी अभिरक्षा में लेकर ताला डलवाने व बोर्ड लगाने की कार्रवाई की। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मेेेेराज पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसकी 67.38 लाख रुपये की संपत्ति पहले भी कुर्क की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *