हर ग्राम सभा में लगेंगे एक हजार पौधे, विकास कार्यों की हो नियमित समीक्षा !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। कमिश्नर अयोध्या मंडल और आईजी ने सोमवार को मंडलीय समीक्षा में कहा कि सभी गांवों में 1000 पेड़ों का ग्राम वन विकसित किया जाए और मार्गों के किनारे पौधे लगाए जाएं तथा इनकी नियमित देखभाल भी हो। डिवाइडर के किनारे कूड़ा न एकत्र होने दें, इसकी रोज साफ-सफाई की जाए। कहा कि हेल्थ वेलनेस सेंटरों का बेहतर ढंग से संचालन हो और एंबुलेंस में सभी प्रकार के जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हों। कमिश्नर और आईजी ने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर अयोध्या मंडल गौरव दयाल ने मंडलीय समीक्षा बैठक में कहा कि एक से सात जुलाई के बीच वृहद वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इसके अन्तर्गत प्रत्येक ब्लॉक के कम से कम पांच-पांच गांवों के संपर्क मार्ग के किनारे पौधे लगाए जाएं और उनकी देखभाल प्रतिदिन होती रहे। इस वन महोत्सव कार्यक्रम को सभी अधिकारीगण व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सफल बनाए। उन्होंने कहा कि विद्युत की आपूर्ति टाइम टेबल के हिसाब से होती रहे इसकी मॉनीटरिंग सभी अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि शहर के आसपास सर्विस रोड के डिवाइडर के अगल बगल की सफाई नियमित रूप से हों। कहीं भी कूड़ा करकट इकट्ठा न होने पाए। मंडलायुक्त ने कहा कि हर माह निराश्रित गोवंशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल में जो भी आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है उसे इसी माह के अंत तक शुरू कराएं। मत्स्य पालन के लिए तालाबों का पट्टा अधिकतम किया जाय। जिन जनपदों में विभिन्न योजनाओं में अच्छी प्रगति है उनको मॉडल के रूप में अपनाते हुये अन्य जनपद भी प्रगति बढ़ाए। इसके अलावा शाम को राजस्व कार्यों की समीक्षा डीएम और एडीएम राकेश कुमार सिंह के साथ ही और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों से भी भेंट कर उनकी बात सुनी।
इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चन्द्र जैन, डीएम अयोध्या नितीश कुमार, डीएम सुल्तानपुर जसजीत कौर, डीएम बाराबंकी अविनाश कुमार, डीएम अमेठी राकेश कुमार मिश्र, सीडीओ अयोध्या अनिता यादव, सीडीओ सुल्तानपुर अंकुर कौशिक, सीडीओ अमेठी सान्या छाबड़ा, सीडीओ बाराबंकी एकता सिंह के अलावा अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *