क्षेत्रीय विधायक ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर बाराबंकी। पिछले नौ वर्षों में भारत बदलाव की ओर बढा है, दुनियां के सभी देशों में हिन्दुस्तान के नागरिकों का सम्मान बढाने का कार्य मोदी जी ने किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब, मजदूर किसान सभी वर्गो को लाभ देने का कार्य किया है।
यह विचार क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने फतेहपुर मुख्यालय स्थित स्थानीय लान में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के नौ वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जन कल्यांणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, उज्वला योजना, सौभग्य योजना, आयुष्मान योजना, एलईडी बल्ब की आपूर्ति, कारोना काल में निशुल्क कोरोना वैक्सीन  चिकित्सा प्रदान कर आम नागरिकों को सशक्त बनाया है। मोदी जी के कार्यकाल में एम्स, मेडिकल कालेज, आइआइटी, आइआइएम 70 वर्षो की तुलना में दो गुना निर्माण कराकर युवा शक्ति को आगे बढाने का कार्य किया है। देश की सुरक्षा के दृष्टिगत सरकार ने आतंकवाद को जीरों टांलरेन्स और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी व्यवस्था का निर्णय लेते हुए हथियार, विमान, युद्धक सामग्री का निर्माण देश में ही कराकर इसका निर्यात कराकर अन्य देशों में भेजने का कार्य शुरू करने का गौराव प्राप्त किया है। कुर्सी विधान सभा क्षेत्र को देश की सरकार ने एक नेशनल हाईवे, दो राज्य हाईवे तथा वाइपास देने काम किया है। जिसे क्षेत्र की जनता कभी भूल नहीं पायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राम मंदिर निर्माण करने तथाअन्य धार्मिक स्थानों पर विकास करके सांस्कृतिक सम्मान को संरक्षण देने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *