पेंशन बहाल करे सरकार, आश्वासन नहीं : तिवारी

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से चलाई जा रही पेंशन रथ यात्रा शुक्रवार को शहर पहुंची। पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कर्मचारी बाइक रैली निकालकर यात्रा में शामिल हुए। प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महामंत्री जीएन सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह आदि रथ पर सवार थे। यात्रा असेनी मोड़ से शुरु हुई और लोक निर्माण विभाग, परिवहन, राज्य कर, विकास भवन, बेसिक शिक्षा कार्यालय, तहसील परिसर आदि विभागों के कार्यालय होते हुए पटेल तिराहे पर पहुंची। जहां कर्मचारियों ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा, पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इसके बाद देवा मार्ग स्थित गांधी भवन परिसर में यात्रा का विभिन्न कर्मचारी संगठनोंं के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कुमार द्विवेदी, पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, हेमंत श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। इसके बाद परिसर में ही सभा आयोजित की गई। गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ सभा शुरू की गई। सभा में मुख्य अतिथि हरि किशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए समय-समय पर आंदोलन और प्रदर्शन किए गए हैं। वर्ष 2013 में इसके लिए लखनऊ से दिल्ली तक साइकिल यात्रा भी की गई थी। लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन देने के बाद भी पेंशन बहाल नहीं की गई। पेंशन बहाल कराने के लिए फिर यात्रा निकालकर कर्मचारियों का समर्थन जुटाया जा रहा है। इस मौके पर राजेश तिवारी, आनंद कुमार पांडेय, राजर्षि त्रिपाठी, सुनील पाल, आलोक शुक्ला, ओपी यादव आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय संयुक्त पेंशन बहाली मंच के सदस्य व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने बताया कि 27 जून को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के मैदान पर आर-पार की लड़ाई होगी। सरकार की ओर से लगातार दिए जा रहे आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा। कर्मचारियों की मांग पूरी की जाए और पुरानी पेंशन बहाल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *