फतेहपुर पुलिस की बड़ी सफलता।

मोo फैसल सिद्दीकी, फतेहपुर

फतेहपुर । पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में जेवरात बरामद गिरफ्तार चोरों ने 8 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूला मामला जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से स्वाट/सर्विलांस व थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा द्वारा तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में जेवरात और दो अवैध असलहा तथा कारतूस समेत बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनिकेत उर्फ छोटू लोनिया पुत्र पिंकू लोनिया निवासी नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर, सोनू लोनिया पुत्र कामता लोनिया निवासी ग्वारी मजरे लोनियनपुरवा थाना सदरपुर, अरविन्द सोनी पुत्र अनिल कुमार सोनी निवासी रेउसा को भगौली नहर पुल ग्राम पलंगा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 01 अदद मोटर साइकिल सहित 02 अदद तमंचा मय 02 अदद कारतूस बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों का एक गिरोह है जो मोटर साइकिल व सफारी गाड़ी से विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्तगण द्वारा रात्रि में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने – चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को अभियुक्त अरविन्द को बेचकर अपने एशोआराम में खर्च करते है। गिरफ्तार चोरों ने इसी थाना क्षेत्र व जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई और चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *