लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है 2024 : अखिलेश

ब्यूरो चीफ नीरज शर्मा

बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अयाज खां के स्वागत से अभिभूत हुए अखिलेश

फतेहपुर, बाराबंकी। लोकसभा चुनाव 2024 लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, समाजवादी पार्टी की कोशिश रहेगी कि हमारा गठबंधन हो और हम भाजपा को हराएं। उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं को आयोजित लैपटाप वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है। भाजपा की मनमानी व अन्यायपूर्ण कार्यप्रणाली का विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं पर बदले की भावना से भाजपा के लोग ईडी सीबीआई का साथ ले रहे है। सरकार को किसी के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए, जबसे बीजेपी की सरकार आई है वह ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बुलडोजर से सिर्फ तबाही हो सकती है, समाज और देश नहीं चल सकता। आज इधर चल रहा कल उधर भी चल सकता है। देश बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान से चलेगा, संविधान में परिवर्तन हुआ तो वोट का हक समाप्त हो जायेगा। भाजपा के लोग बेईमानी करके जीते हैं। कुर्सी विधानसभा से राकेश वर्मा विजयी थे, लेकिन भाजपा के लोगो ने बेईमानी करके उन्हे हारा घोषित करवा दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नगर पंचायत बेलहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि व सपा नेता अयाज खां का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेधावियों को लैपटाप वितरण जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में नई प्रतिभा का निखार होगा। वह अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारकर प्रदेश व देश की सेवा के लिये तनमयता से पढाई करेंगे तथा अपने क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करेंगे। प्रतिभावानों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। नगर पंचायत बेलहरा में सभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव नगर पंचायत फतेहपुर भी पहुंचे जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा सपा प्रमुख समाजवादी पार्टी नेता राजलक्ष्मी वर्मा के आवास पर पहुंचकर उनके पौत्र व पौत्र वधू को आशीर्वाद दिया और कार द्वारा लखनऊ रवाना हो गए। इस अवसर पर प्रमुख लोगों में समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री जूही सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सदर विधायक धर्मराज यादव, विधायक गौरव रावत, सपा नेता मोहम्मद सबाह तथा जनपद के सभी सपा जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *