नफीस अहमद बने समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर, बाराबंकी। दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अधिवक्ता नफीस अहमद जो की वर्तमान समय बार एसोसिएशन फतेहपुर के उपाध्यक्ष प्रथम पद पर भी चुने गए हैँ, को समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। रविवार को समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति के बाद समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव की तरफ से जारी सूची में नफीस अहमद एडवोकेट को समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। नफीस अहमद मूल रूप से जिला बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले है। नफीस अहमद ने स्नातक के पढ़ाई मुमताज़ डिग्री कॉलेज लखनऊ से की और एल एल. बी महमूदाबाद लॉ कॉलेज से की। नफीस अहमद छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहें हैँ। इससे पूर्व सपा सरकार में सपा अधिवक्ता सभा जिला कार्य कार्यकारिणी में तथा 2022 तक समाजवादी अधिवक्ता सभा के नगर अध्यक्ष पद पर रहें है। इसके बाद अब उन्हें समाजवादी अधिवक्ता सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया है। फतेहपुर बाराबंकी निवासी नफीस अहमद को सपा अधिवक्ता सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाये जाने से समाजवादी पार्टी के समर्थको में ख़ुशी का माहौल है। इस अवसर पर नफीस अहमद एडवोकेट ने बताया की समाजवादी पार्टी द्वारा एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौपी गई है, जिसे मैं पूरी निष्ठा के साथ और पार्टी के निर्देशानुसार कार्य करूँगा। इस अवसर पर आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, मौलाना मेराज कमर, योगेन्द्र सिंह बल्लू एडवोकेट, अवधेश सिंह एडवोकेट, पौरुष कुमार एडवोकेट विकास श्रीवास्तव, यादवेन्द्र सिंह एडवोकेट, सतीश वर्मा एडवोकेट, अनीस अहमद एडवोकेट, के के मिश्रा रानू एडवोकेट, फहीम सिद्दीकी, अबुज़र अंसारी, जितेंद्र रावत, मोहम्मद फहद, सभासद रईस मंसूरी सहित दर्ज़नो लोगों ने बंधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *