ठाकुरद्वारा मंदिर में अचानक आग लगने से मचा हड़कम्प !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर, बाराबंकी। मंगलवार बीती रात नगर के मोहल्ला पचघरा स्थित ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मालूम हो कि रात्रि आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद करके पुजारी अपने घर को चले गए। पुजारी के घर जाने के लगभग दो घंटे के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने मंदिर से जोरदार धुआं निकलता देख आग लगने की सूचना मंदिर की देखरेख करने वाले रामकुमार निगम, पुजारी व अन्य लोगों को दी। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में नगरवासियों की भीड़ जमा हो गई। नगर के नागरिकों ने भरपूर प्रयास कर समय रहते आग पर काबू पा लिया। मालुम हो कि नगर के मोहल्ला पचघरा में प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर बड़ा ठाकुरद्वारा जनता की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। मंगलवार को मंदिर में छठी का कार्यक्रम था। रात करीब साढे नौ बजे पुजारी संदीप मिश्रा ने मंदिर के कपाट बंद किये थे।
आपको बताते चलें कि आग मन्दिर के भीतरी गर्भ गृह के हिस्से में लगी थी। कुछ ही देर में सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। तमाम लोग बाल्टियों से पानी भरभर कर आग बुझाने में जुट गए। आग लगने की सूचना मिलते ही सीओ रघुवीर सिंह, इंस्पेक्टर डीके सिंह, कस्बा इंचार्ज फतेहपुर सुधीर यादव पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। नगरवासियों की अथक मेहनत से कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर प्रतिमाओं का सिंहासन,चरण चौकी आदि जल गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *