विदेश भेजने के नाम पर ठगे ढाई लाख !

बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र निवासी युवकों को विदेश भेजने के नाम पर कैसरगंज के दो युवकों ने उससे करीब ढाई लाख रुपए हड़प लिए। जब उसने पैसा वापस मांगा तो उसे पाकिस्तान मेड पिस्टल की फोटो भेज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है, कि जब कैसरगंज थाने में तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। एसपी के संज्ञान लेने पर रुपईडीहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं पाकिस्तानी मेड पिस्टल की फोटो देखने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर करिंगा के मजरा फिरोजपुर निवासी गोबरे, राजू, अकबाल व मुबारक ने आरोप लगाते हुए बताया कि हम सभी गरीब तबके के लोग हैं। कैसरगंज कोतवाली के पहाड़पुरवा निवासी समीर व सफरुद्दीन कुवैत में नौकरी करते हैं। दोनों ने हम लोगों को भी विदेश में अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। यूके का वीजा बनवाने के नाम पर करीब ढाई लाख रुपए ले लिए। उसके बाद वीजा नहीं बनवाया।चार माह बीत जाने पर जब दोनों से जब पैसों के लिए दबाव बनाया गया तो जान से मारने की धमकी मिली। यही नहीं दोनों पाकिस्तान में बने पिस्तौल की फोटो भेज कर मारने की बात कह रहे हैं। एसपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर रुपईडीहा थाने पर समीर व सफरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *