जनपद में बाढ़ की स्थिति में सुधार, सरयू के जलस्तर में गिरावट, बचाव एवं राहत कार्य जारी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जहां पानी कम हो रहा है वहां पर बीमारियों को फैलने से रोकने तथा कटान वाले क्षेत्रों में लोगों के आवागमन में सतर्कता बरती जाए और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण हो रही समस्याओं के निदान के लिए बाढ़ पीड़ितों को तिरपाल आदि के वितरण के कार्य बेहद संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न करें। प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग, दवा का छिड़काव एवं लोगों का नियमित चेकअप एवं उपचार हेतु दवा आदि वितरण भी सुनिश्चित किया जाए। आज तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव संचालन-08, कुल उपचारित रोगी की संख्या-75, उपचारित पशुओं की संख्या-06 तथा 10 का टीकाकरण किया गया। तहसीलदार कविता सिंह ने बताया कि घाघरा नदी का जल स्तर कम हो रहा है। उन्होंने बताया कि जमका व खुज्झी व सरसन्डा में कटान हो रही है, 14 पक्के मकान तथा 16 झोपड़ी कट कर नदीमें समाहित हुई है। प्राथमिक विद्यालय खुज्झी व पंचायत भवन सरसन्डा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभावित परिवारों को पूर्व में ही ग्राम परशुराम में विस्थापित कर दिया गया है। मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को अहैतुक सहायता राशि प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। उप ज़िलाधिकारी, सिरौलीगौसपुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरयू का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है और आबादी प्रभावित नहीं है। उप ज़िलाधिकारी रामसनेही घाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी स्थिति सामान्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *