उत्तर प्रदेश के व्यापारी को मिलेगी हर महीने तीन हजार रुपए पेंशन !

ए पी न्यूज़

लखनऊ। राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील सिंघी ने घोषणा की है कि व्यापारी 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये की पेंशन हर महीने पाएंगे। इस पेंशन को पाने के लिए व्यापारियों को प्रति माह तय धनराशि को जमा करना होगा। व्यापारी जितनी रकम जमा करेंगे, उतनी ही रकम राज्य सरकार के द्वारा जमा की जाएगी। लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान के सभागर में बृहस्पतिवार को सुनील सिंघी बतौर विशिष्ट अतिथि व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 18 से 40 साल के व्यापारी को प्रतिमाह 50 रुपये एवं 40 साल से अधिक उम्र के व्यापारी को 200 रुपये प्रतिमाह नजदीक की बैंक में जमा करने होंगे। बैंक में पेंशन मद का खाता खुलने के बाद व्यापारी को आधार एवं बैंक पासबुक जरिये जनसुविधा केंद्र से सत्यापन कराना पड़ेगा। सुनील सिंघी ने यह भी कहा कि 3000 रुपये की पेंशन के हकदार वहीं व्यापारी होंगे, जिनकी सालाना आय 1.50 करोड़ से अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस व्यापारी पेंशन योजना से व्यापारियों को बहुत फायदा होगा।सुनील सिंघी ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को जो समस्याएं दी जाएंगी वह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाएंगी और उनका त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के यूपी से सदस्य बने देवेश रस्तोगी व्यापारियो की समस्याएं दूर कराने में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने यूपी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा यहां की कानून व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ, जिससे व्यापारी सुरक्षित हुए।
व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यूपी में गुंडई करने वालों का खात्मा हो चुका है। इससे व्यापारी भयमुक्त हुए हैं। जबकि सपा सरकार में व्यापारियों के सामने लुटने एवं पिटने का 24 घंटे भय बना रहता था। बृजेश पाठक ने समारोह में सम्मान के तौर पर मिले दो चांदी के मुकुट उसी व्यापारी को यह कहते हुए वापस कर दिया कि उनकी तरफ से पायल बनाकर गरीब कन्या को दान कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *