मोहर्रम में कोई नई परंपरा न शुरू करी जाए : प्रशासन

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को जैदपुर में शांति कमेटी की बैठक हुई। जैदपुर थाना परिसर में एडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान एडीएम ने कहा कि कोई नई परंपरा मोहर्रम में न शुरू की जाए। जिन रास्तों से ताजिया व अलम का जुलूस निकलता है, उन्हीं से ही निकाला जाए। एएसपी दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि मोहर्रम में अलम और ताजिये के जुलूस के रास्ते को लेकर कोई शिकायत व सुझाव हो तो पुलिस को अवगत कराएं। लोगों ने बताया कि दसवीं मोहर्रम के दिन ताजिया का जुलूस कस्बे में निकलता है, लेकिन कई जगह बिजली के तार काफी नीचे हैं। इस पर बिजली विभाग को सभी तार दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ सुमित त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय, दाऊद अलीम, हारून राईन, जियाउर्रमान अंसारी, रियाज अहमद, डब्बू जायसवाल, राजन बकसोर, दीपक निगम, बड़ा इमामबाड़ा के जिम्मेदार वसीम चौधरी, रफीक मेंबर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *