आजादी के बाद पहली बार होगा देवा नगर पंचायत का सीमा विस्तार !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

देवा, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत देवा के सभागार में मंगलवार को चेयरमैन हारून वारसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। चार घंटे से अधिक चली बोर्ड बैठक में सीमा विस्तार का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। सभासदों ने नगर पंचायत का सीमा विस्तार चार किमी. की परिधि में करने की बात उठाई, लेकिन इस पर आम सहमति नहीं बनी। बाद में महज तीन गांवों को सीमा विस्तार में लेने का प्रस्ताव हुआ। नगर पंचायत देवा के सभाकक्ष में बोर्ड बैठक में आजादी के बाद पहली बार सीमा विस्तार के मुद्दे पर लंबी चर्चा चली। नगर पंचायत की सीमा से सटे ग्राम जसनवारा, मामापुर व फतेहपुर खतीभार को सीमा विस्तार में शामिल करने पर सहमति बनी, जिसे सभी ने मंजूर किया। इसके अलावा जलकर, ग्रह कर का न्यूनतम रेट 100 रुपये व अधिकतम एक हजार रुपये तय किया गया। नगर पंचायत की दुकानों पर किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा घरों में लगी स्ट्रीट लाइटों को खोलकर खंभों में शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस मौके पर ईओ छोटेलाल तिवारी, सभासद रिजवान रिज्जू, शाफे जुबेरी, सलमान, वसीम, अजय निगम, नाजबानो, सोनी, तरन्नुम, सरिता, रज्जब बाबा, शमीम, उबेदुल्लाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *