सावन के दूसरे सोमवार भी महादेवा में शिव भक्तों के आने का सिलसिला जारी !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। सावन में महादेवा में शिवभक्तों के आने का सिलसिला तो चल ही रहा है, मगर माह के दूसरे सोमवार पर भगवान लोधेश्वर का जलाभिषेक व दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रविवार की देर रात ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। मंदिर के कपाट रात सवा 12 बजे ही खोल दिए गए। हर-हर बम-बम के जयघोष से महादेवा गुंजायमान है। एडीएम की अगुवाई में अधिकारियों ने मेला परिसर का जायजा लिया। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के तीर्थ नगरी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम होते-होते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। कांवड़ के अलावा शिवभक्त पैदल, बाइक व अन्य वाहनों से पहुंचते रहे। भीड़ को देखते हुए मंदिर के कपाट रात सवा 12 बजे ही खुलने थे, इसलिए हाथों में जल, दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र भांग, धतूरा, कमल पुष्प व अन्य पूजन सामग्री लेकर श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी। सावन के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। करीब 12 थाना प्रभारी, 100 दरोगा, 200 कांस्टेबल-हेडकांस्टेबल आदि समेत सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा बहराइच, गोंडा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को चौकाघाट से बदोसराय की ओर डायवर्ट किया गया है। सूरतगंज मार्ग, रामनगर-बहराइच मार्ग, गणेशपुर-महादेवा मार्ग आदि से श्रद्धालु भगवान लोधेश्वर की नगरी पहुंच रहे हैं। रविवार की शाम महादेवा पहुंचे एडीएम अरुण कुमार, एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्र ने एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *