“ सर्पदंश से बचाव, जागरूकता ही उपाय ” कार्यशाला का हुआ आयोजन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। सर्प दिवस की पूर्व संध्या पर टी0 आर0 सी0 महाविद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय “ सर्पदंश से बचाव, जागरूकता ही उपाय ” कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता पर्यावरणम सोसायटी लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने की। कार्यशाला में सर्प दंश से होने वाली मृत्यु, सर्पों से सुरक्षा, मुख्यता वर्षा ऋतु में सर्प रक्षा और जीवन रक्षा में अनेक जानकारियां साझा की गई। तत्पश्चात छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछें जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। कार्यशाला में दिव्यानी सिंह, सतीश यादव, मो. शारिक असर शैक्षिक अधिकारी के रूप में प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी विभाग में अध्ययनरत छात्रों एवम प्रशिक्षुओं के साथ साथ रोवर रेंजर व एन.एस.एस के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभागा अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा, दिबानाज, कविता चौधरी की देख रेख में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक रंजीत वर्मा एवम् डा प्रत्यूष सिंह ने संयुक्त रूप से किया |
कार्यक्रम में आये हुवे अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के डीन व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ गिरजा शंकर ने किया। इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ विनीता पांडे, डी.एल.एड विभागाध्यक्ष आदेश तिवारी, सीनियर प्रवक्ता राजेश वर्मा, प्रवक्ता करमजीत सिंह, डॉ प्रमोद पांडे, अमरीश द्विवेदी,पुस्तकालय अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव के साथ-साथ श्रीमती संविदा श्रीवास्तव के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका। इस कार्यशाला में अखिलेश कुमार, कृष्णम, अनमोल, संध्या, जया वर्मा, रंजना, संजना, वंदना, कल्पना, आंचल, तुषा वर्मा, समरा, अंकुर, शिवम, आदि बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *