फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ” लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी !

एजेंसी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस ने लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है, जो कि सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है। ये पुरस्कार पाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है। उनसे पहले ये पुरस्कार कुछ चुनिंदा नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों को सौंपा गया है। प्रधानमंत्री इसके अवाला बैस्टिल परेड का भी हिस्सा है, जिसमें भारत की भी तीनों सेनाएं शामिल है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा ये पुरस्कार पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली को मिल चुका है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों की यात्रा के दौरान कई बार सम्मानित हो चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मानों से सम्मानित किया गया है। उन्हें कई देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है। इस सूची में अब फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान भी शामिल हो गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले ये सम्मान उनके नेतृत्व और दूरदृष्टि का प्रतिबिंब है। उन्होंने जिस तरह से भारत को वैश्विक मंच पर मजबूती प्रदान की है ये उसका ही नतीजा है। इन पुरस्कारों से ये भी साबित होता है कि दुनिया भर के देशों के साथ भारत के संबंध बेहद मजबूत हो रहे है। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी को जून के महीने में मिस्त्र की यात्रा के दौरान ऑर्डर ऑफ द नाइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इससे पहले मई 2023 में वो पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर थे जहां उन्हें कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित किया गया था। इसी महीने में पीएम मोदी को कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजीऔर पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *