ममता ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है : रविशंकर

एजेंसी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली है। हालांकि, पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के भी खबर आई। भाजपा ने बंगाल चुनाव में हिंसा को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इसका नेतृत्व रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। आज रविशंकर प्रसाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वह लगातार हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर रविशंकर प्रसाद जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और पूछा कि आप पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर खामोश क्यों है ? भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी उम्मीदवार गांव से भागी हुई है। उनका घर तोड़ा गया है और ममता जी कहती हैं कि वे गरीबी में पैदा हुई हैं। उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, नीतीश कुमार, CPI और अन्य विपक्ष की पार्टियां क्यों खामोश हैं? यह अवसरवादी लोग हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर 24 परगना में हिंसा में पीड़िता सुशिला मंडल के परिवार से मुलाकात की। प्रसाद ने कहा, “इनके परिवार ने तृणमूल कांग्रेस के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया, इनकी बहु, पति को पीटा।”

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है ? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CPM, नीतिश कुमार तूफान खड़ा कर देते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता ने कहा कि ये सुशीला मंडल है इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और तृणमूल कांग्रेस के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया और घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की। ये क्या हो रहा है ममता जी? उन्होंने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए…इनको न्याय मिलना चाहिए। मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *